पुलिस के पहरे के बीच सिंदरी में जनजीवन सामान्य , घटना के जिम्मेवार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस


धनबाद(DHANBAD) - सिंदरी में गुरुवार को हुए हंगामा के बाद शहर का माहौल धीरे धीरे सामान्य हो रहा है. शुक्रवार को बाजार खुले, लोगों ने अपनी दुकानें सजाई, खरीदार भी आये. गांव- देहात से सब्जी बेचने के लिए लोग भी सिंदरी शहर को पहुंचे लेकिन एहतियात के तौर पर सिंदरी में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. आज सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह के कार्यालय पर तो पुलिस का पहरा नहीं है लेकिन वहां से 200 मीटर की दूरी पर स्थित भूंजा मोड़ पर पुलिस की जबरदस्त पहरेदारी है.
फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है पुलिस
आज पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इधर कल की घटना के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. एफ आई आर करने की तैयारी चल रही है. हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. किन किन के नेतृत्व में हरवे- हथियार से लैस ग्रामीणों ने शक्ति प्रदर्शन किया और उनका उद्देश्य क्या था, इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन था , इन सब तथ्यों की खोज में पुलिस दल लगा हुआ है.
तीन तीन थानेदार हो गए है घायल
आपको बता दें कि गुरुवार की घटना में तीन थानेदार घायल हो गए है. भौरा थानेदार को तो दुर्गापुर में भर्ती कराया गया है. घायल होने वाले थानेदारों में सिंदरी और पाथरडीह के थानेदार भी शामिल है. आपको बता दें कि सिंदरी में लक्की सिंह और संतोष चौधरी गुट के बीच विवाद चल ही रहा था कि गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन हो गया और इस प्रदर्शन की आड़ में लक्की सिंह के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, गाड़ियां क्षतिग्रस्त की गई, लोगों को पीटा गया और इसी क्रम में तीन थानेदार घायल हो गए.
4+