झारखंड के इस मिनी लंदन में गर्मियों की छुट्टियों का उठा सकते हैं लुत्फ

रांची (TNP Desk) : झारखंड सहित पूरे देश में गर्मी दस्तक दे दी है. गर्मी से लोग बेहाल है. झारखंड में ही कई जिलों का तापमान बढ़ गया है. वहीं अब कुछ दिनों के बाद स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी हो जायेगी. ऐसे में हर कोई गर्मी की छुट्टी बिताने हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. लेकिन रांची में एक ऐसी जगह है जहां लोग गर्मी की छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. हम बात कर रहे मैकलुस्कीगंज की.
बेहतरीन पर्यटक स्थल है मैकलुस्कीगंज
राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर मैकलुस्कीगंज, जिसे मिनी लंदन कहा जाता है. मैकलुस्कीगंज हरे भरे जंगलों और बुलंद पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है. इस शहर में किसी समय में एंग्लो इंडियन समुदाय हुआ करता था, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम हो गई है. बताया जाता है कि ठंड मौसम की वजह से ही कुछ विदेशी परिवार यही बस गए थे. पर्यटन के लिहाज से एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है.
अंग्रेजी शैली के जीवन शैली का अनुभव कर सकते हैं सैलानी
गर्मियों में दिन का समय काफी गर्म और शुष्क होता है, लेकिन शाम होते ही ठंडा का अहसास होने लगता है. जिसके कारण लोग गर्मियों की छुट्टी बिताने मैकलुस्कीगंज पहुंचते हैं. यहां गर्मियों में पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. यह शहर समृद्ध इतिहास से भरपूर है. भारत के लिटिल इंग्लैंड के रूप में प्रसिद्ध इस शहर में ऊंची छत, बड़ी बालकनियों और एक पोर्टिको के साथ सुंदर यूरोपीय शैली के बंगले हैं. पर्यटक इन बंगलों में ठहरने की बुकिंग कर सकते हैं और सही मायने में अंग्रेजी शैली के जीवन शैली का अनुभव कर सकते हैं. शहर के चारों ओर कई चर्च भी हैं, जहां पर्यटक घूमने भी जा सकते हैं. वहीं पास के दुली गांव में कुछ प्रमुख स्थल है, जहां पर्यटक अपनी आस्था को समर्पित कर सकते हैं.
पर्यटकों का मन मोह लेता है यह क्षेत्र
बता दें कि गर्मी और ठंड के दिनों में पर्यटन के लिहाज से मैकलुस्कीगंज एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है. चारों ओर पहाड़ और जंगलों से घिरा मैकलुस्कीगंज अपनी हरियाली और अपने मौसम के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है. यहां ठंड के दिनों में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से कभी-कभी माइनस तक चला जाता है. ऐसे में यहां सैलानियों की भीड़ काफी नजर आती है. प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर मैकलुस्कीगंज में हैरिटेज बंगले, शकर निकेतन, जागृति विहार, नकटा पहाड़, वाच टावर, प्रेम कुटीर सर्वधर्म स्थल सहित कई ऐसी जगह है जो पर्यटकों का मन मोहते हैं और इन सब जगहों पर सैलानियों का खूब जमावड़ा होता है. मैकलुस्कीगंज में गर्मी हो या ठंड यहां, झारखंड सहित अन्य राज्यों के सैलानी छुट्टियों का लुत्फ जमकर उठाते हैं.
4+