धनबाद(DHANBAD): पुलिस ने सुजीत केवट के घर 22 अप्रैल को इश्तहार चिपकाया था और 23 अप्रैल को उसका अपहरण कर हाथ पैर तोड़ दिया गया. फिर पुलिस को उसकी कमर से एक कट्टा बरामद हुआ. सुजीत के वट भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का समर्थक बताया जाता है. जबकि अपहरण करने वाले विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए गए हैं.
दरअसल वासुदेवपुर के युवकों ने मंगलवार को एकड़ा से सुजीत केवट का अपहरण कर लिया. उसकी बुरी तरह पिटाई की गई. बाया हाथ और पैर तोड़ दिए गए. और फेंक दिया गया. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस जब उसे अस्पताल ले जा रही थी तो उसके कमर से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ. घायल सुजीत ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे बुलाया. तभी वहां बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे. उसे उठा कर ले गए और बुरी तरह उसकी पिटाई की. फिर घसीटते हुए एक बाइक पर बिठाकर वासुदेवपुर 14 नंबर ले गए और वहां भी पिटाई करने के बाद फेंक दिया. हमलावरों ने ही उसकी कमर में कट्टा डाल दिया था. सुजीत केवट के बयान पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सुजीत केवट के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुरानी रंजिश और कोयले के धंधे में वर्चस्व को लेकर मारपीट
स्थानीय लोगों की माने तो सुजीत केवट भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का समर्थक है जबकि हमलावर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक हैं. सुजीत केवट पर पहले से ही लोयाबाद थाने में तीन मामले दर्ज हैं. पुरानी रंजिश और कोयले के धंधे में वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना होने की बात कही जा रही है. घायल सुजीत केवट के बयान पर 8 के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमले और सुजीत पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कोलियरी इलाकों में जो भी हैं ,वह किसी न किसी राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक पार्टी से जुड़े होते हैं. कोलियारियों में कोयला लोडिंग में दबदबा काम करने के लिए भी यह सब किया जाता है. राजनीतिक दल के नेताओं को भी यह सब अच्छा लगता है ,क्योंकि उनकी राजनीतिक चमक भी तो कोयले की राजनीति से ही चमकती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+