दुमका(DUMKA): वर्ष 2024 चंद दिनों का मेहमान है. 31 दिसंबर को रात 12 बजते ही वर्ष 2025 का आगमन हो जाएगा और 2024 इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा. झारखंड की उप राजधानी दुमका में वर्ष 2024 में अपराध की कई घटनाएं घटित हुई लेकिन उसमें एक घटना ऐसी भी हुई जिसे सुनकर हम भारतीयों का सिर शर्म से झुक गया. वैश्विक स्तर पर हमारी बदनामी हुई क्योंकि एक तरफ हम वसुदेव कुटुंबकम और अतिथि देवो भव का मंत्र जाप करते हैं वहीं दूसरी तरफ अतिथियों के साथ चंद मनचलों ने हैवानियत की तमाम हदें पार कर दी.
स्पेनिश महिला के साथ हुई गैंग रेप
हम बात कर रहे हैं स्पेनिश महिला के साथ घटित गैंगरेप की घटना की. मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी थी. देश विदेश से पर्यटक भारत पहुंचने लगे थे. इसी क्रम में स्पेन की एक महिला अपने पुरुष मित्र के साथ मोटरसाइकिल से विश्व भ्रमण पर निकली थी. कोलकाता से झारखंड के रास्ते नेपाल जाना था. हंसडीहा थाना के कुंजी गांव के पास प्राकृतिक नजारों को देख स्पेनिश महिला अपने पुरुष मित्र के साथ टेंट लगाकर रात्रि विश्राम करने लगी. सुनसान स्थल पर विदेशी को देख आधा दर्जन से अधिक स्थानीय युवकों ने दोनों को बंधक बना लिया. पुरुष मित्र को कब्जे में लेकर दरिंदों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जब दुष्कर्मियों का मन भर गया तो आराम से चलते बना.
पुलिस ने दिखाई तत्परता
दुष्कर्मियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद विदेशी मेहमान मदद की आश में रात के अंधेरे में टेंट से निकल कर मुख्य सड़क तक पहुंचे. सड़क पर गश्त लगा रहे पीसीआर टीम को देख कर इन्होंने आपबीती बताई. पुलिस को इनकी भाषा तो समझ में नहीं आई लेकिन हालत देख कर घटना का अनुमान लगा लिया. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. घटना की सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद रात में ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गया. विदेशी मेहमान से मिलकर घटना की जानकारी ली और रात भर घटना स्थल से सटे गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसका फायदा यह हुआ कि सुबह होते होते 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया.
वैश्विक स्तर पर इस घटना की होने लगी निंदा
सुबह यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई. न केवल दुमका, झारखंड और भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर यह घटना मीडिया की सुर्खियां बनी. विश्व के कई देशों की निगाहें गैंग रेप की इस घटना पर टिकी थी. दूतावास भी सक्रिय हो चुका था. हर तरफ हमारी बदनामी हो रही थी. लेकिन पुलिस का प्रयास रंग लाया. इस घटना में शामिल तमाम आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. उनके पास से विदेश मेहमान से लुटे गए समान भी बरामद कर लिया गया.
जाते जाते अपने बयान से हम भारतीयों का दिल जीत गई महिला
इलाज के बाद विदेशी मेहमान की विदाई की बेला भी आई. सरकारी प्रावधान के अनुरूप स्पेनिश महिला को मुआवजा राशि दिया गया. जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी परिसदन से विदेशी मेहमान को आगे की यात्रा के लिए रवाना करने पहुंचे थे. रवाना होने से पूर्व पीड़िता ने मीडिया के समक्ष ऐसी बातें कही जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. उसने कहा कि भारत अच्छा देश है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, चंद लोगों ने उसके साथ गलत किया है. दोषियों को कड़ी सजा मिले.
महिला ने अपने बयान से भले ही हम भारतीयों का दिल जीत लिया. आलोचकों की जुबान बंद कर दी, लेकिन हमें यह सोचने पर विवश कर दिया कि आखिर कहां जा रहा है हमारा समाज! कानून अपना काम कर रही है. उम्मीद है कि आज नहीं तो कल दोषियों को सजा जरूर में मिलेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+