मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना:सुबह -सुबह एक्स पर सीएम ने क्यों कहा -साल के पूरे 30 हजार रुपए हमेशा!


धनबाद(DHANBAD) | आज 28 दिसंबर है. इस दिन रांची में कार्यक्रम कर मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री को हस्तांतरित करना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से 7 दिनों का राजकीय शोक मनाया जा रहा है. इस वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. वैसे शनिवार को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6:15 पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और कहा -पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण मंईयां सम्मान का आज का कार्यक्रम टाल दिया गया है. पर- मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था- उसे पूरा कर रहा हूं, हर मंईयां के खाते में ₹2500, साल के पूरे ₹30000- हमेशा!!
लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू
यह अलग बात है कि लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी की वजह से हो सकता है कि राशि थोक के भाव में लाभुकों के खाते में सोमवार को पहुंचे. इधर, यह भी सूचना निकल कर आई है कि इस योजना की बढ़ी हुई राशि ₹2500 का भुगतान लाभुकों के बैंक खाते में किया जाने लगा है. राज्य सरकार ने 5 225 करोड रुपए झारखंड के 24 जिलों के बीच आवंटित किया है. सूत्रों के अनुसार 5225 करोड रुपए चालू वित्तीय वर्ष के चार माह की अवधि के लिए आवंटित हुई है. यह राशि जिलों में रजिस्टर्ड लाभुकों के खाते में जाएगी. खाते में राशि भेजने की जानकारी लाभुकों को एसएमएस से भी दी जाएगी.इसके लिए विभाग ने पहले ही एसएमएस खरीद चुका है.
सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई है
जानकारी के अनुसार लाभुकों की संख्या को देखते हुए सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई है. रांची दूसरे स्थान पर है. सबसे कम राशि सिमडेगा जिले को आवंटित हुई है. धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ है. सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 423. 61 करोड़, रांची को 419.93 करोड़, सिमडेगा को 83.58 करोड़ का आवंटन हुआ है. बता दें कि इस योजना में अब तक 55.25 लाख महिला लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. पहले फंड की वजह से समस्या आई. लेकिन अब अनुपूरक बजट पास होने के बाद कोष की व्यवस्था कर ली गई है. अब तो ज़िलों को राशि भी आवंटित कर दी गई है और लाभुकों के खाते में राशि पहुंचनी शुरू हो गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+