टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा से सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन के झामुमो में शामिल होनी की चर्चा वापस से शुरू हो गई है. लेकिन हर बार कि तरह इस बार भी विधायक चंपाई सोरेन ने झामुमो में वापसी करने से साफ तौर पर इंनकार कर दिया है. उन्होंने हाल ही में कुछ मीडिया पोर्टलों पर झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया, जिसका मकसद उनके समर्थकों के बीच भ्रम पैदा करना और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है.
जहां हूं, वहीं रहूंगा, वापसी का सवाल ही नहीं- चंपाई सोरेन
फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 27, 2024
बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूँगा कि मैं जहाँ हूँ, भविष्य में भी वहीं रहूँगा। किसी भी…
दरअसल चंपाई सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी वर्तमान राजनीतिक स्थिति से पूरी तरह संतुष्ट हैं और किसी अन्य पार्टी में लौटने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा. मेरा भविष्य में किसी भी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है."
झूठी खबर फैलाने वालों को लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही चंपाई सोरेन ने झूठी खबरें फैलाने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बार-बार ऐसी अफवाहें फैलाना उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे ऐसे दुष्प्रचार पर विश्वास न करें और सच्चाई पर भरोसा रखें.
आपकों बता दें कि यह बयान ऐसे समय में सामने आया है. जब एक ओर झारखंड में रघुवर दास की वापसी हुई है. दरअसल रघुवर दास की वापसी के बाद कई सवाल खड़े किए जा रहे है. कई जानकारों का मानना है कि रघुवर दास को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. औऱ इसके साथ ही संगठन में कई फेरबदल में किए जा सकते है, और ऐसे समय में चंपाई सोरेन का बयान "जहां हूं, वहीं रहूंगा, वापसी का सवाल ही नहीं" ये चंपाई सोरेन के जुड़ी तमाम अटकलों पर विराम लगाता है.
4+