धनबाद(DHANBAD): पुलिस डाल -डाल तो साइबर अपराधी पात -पात , रहते हैं धनबाद में और ठगते हैं बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश,कर्नाटक के लोगो को. तरीका भी अलग-अलग ढंग का. कभी पुलिस अधिकारी बन जाते हैं, तो कभी कस्टम अधिकारी बन जाते हैं, तो कभी आयकर के अधिकारी बन जाते है. कभी दूर संचार विभाग के अधिकारी बन ठगी करते है. कभी नियोक्ता बन जाते हैं, कभी इंडियन आयल के अधिकारी बन जाते है. ऐसा कर लोगों को ठग रहे है. धनबाद को साइबर अपराधियों ने एक तरह से अपना ठिकाना बना लिया है. पुटकी में जो दो पकड़ाए है ,उनके पास से बरामद हुए थे 6 मोबाइल. जिनमें से चार मोबाइल के खिलाफ झारखंड के प्रतिबिंब ऐप पर शिकायत दर्ज थी. यह लोग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गैस एजेंसी के अधिकारी बन लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.
गैस कनेक्शन को बनाया है नया हथियार
बताते थे कि आपका गैस बंद हो जाएगा , सब्सिडी बंद हो जाएगी, आप हम जैसा बता रहे हैं करे. उसके बाद बैंक अकाउंट खाली कर देते थे. धनबाद में आयकर अधिकारी बन, प्रशासनिक अधिकारी बन, पुलिस अधिकारी बन ठगने वाले डेरा जमाए हुए है. पुलिस डाल-डाल चलती है तो साइबर अपराधी पात -पात चलते है. यह दोनों जामताड़ा के रहने वाले है. लेकिन पुटकी थाना क्षेत्र के शिव नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में अपने एक संबंधी के घर रहकर ठगी का काम करते थे. वह दोनों गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाकर गैस की सब्सिडी और कैशबैक दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते थे. कई वर्षों से साइबर ठगी का काम कर रहे थे. बताया जाता है कि यह दोनों आरोपी लोगों का विश्वास जीतने के बाद उनके मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड करवाते थे या व्हाट्सएप स्क्रीन मिररिंग कर ग्राहकों की ओ टी पी देख लेते थे. इसके बाद उनके खातों से रकम की निकासी कर लेते थे. इन पर दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी ठगने का आरोप है. धनबाद साइबर पुलिस को जब भनक लगी तो पुटकी पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और छापेमारी में नितेश यादव और दीपेश कुमार यादव को पकड़ा.
6 मोबाइल नंबर में चार के खिलाफ थी शिकायत
छापेमारी के दौरान आरोपियों से पुलिस ने 6 मोबाइल और 8 सिम बरामद किए है. इनके खिलाफ कर्नाटक में भी मामले दर्ज है. धनबाद साइबर पुलिस ने सराय ढेला बनस्थली कॉलोनी के सुख धाम रेजिडेंसी में छापेमारी कर ने दो साइबर ठगों को अभी हाल ही में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, 6 पासबुक, एक चेक बुक, पांच डायरी और एक कॉपी पुलिस ने बरामद किया है. धनबाद में हाल के दिनों में कई तरकीब अपना कर साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे है. दूसरी जगहों की तरह धनबाद में भी साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का तरीका बदल लिया है. कही प्रशासनिक अधिकारी बन तो कही आयकर अधिकारी बन कर ठगी की कोशिश कर रहे है. उनके निशाने पर धनबाद के कारोबारी भी है. कारोबारी को जीएसटी अथवा इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम पर ठगने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+