Jharkhand Mansoon Session: मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार, विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा. बता दें कि आज विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार से विभीन्न मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल पूछा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम ने कहा था कि विपक्ष की जो भी राज्य से जुड़े विषय होगें जिसमें पारा शिक्षकों, साहयक पुलिस कर्मियों, मनरेगा कर्मी, रसोइया, एएनएम, जेएनएम, होम गार्ड, आंगनबाड़ी सभी अनुबंद कर्मी, साथ ही पांच लाख युवाओं को रोजगार का विषय, साथ ही रोजगार भत्ता देने की बात की गई थी. सरकार ने सारे विषय वायदे के साथ लाने का काम किया था. सीएम ने कहा था कि मै बोलूंगा. लेकिन यह विधानसभा का आखरी सत्र है. लेकिन सीएम इस सत्र के आखरी दिन बोलेंगे औऱ बोल कर के चले जाएंगे. तो जनता के जवाब का प्रत्युत्तर देना का कोई नियमावली हमारे पास नहीं है. इस लिए विपक्ष ने तय किया है कि सीएम आज ही इन सवालों का जवाब दे. सीबीआई जांच कराए और जब तक सीएम नहीं बोलेंगे तब तक विपक्ष सदन छोड़ कर जाने वाले नहीं है. झारखंड में युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ विषय झारखंड के तमाम लोगों के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ विषय अगर इस पर जवाब नहीं मिलता है, तो चाहे आज रात रुकना ही क्यों ना पड़ जाए. विपक्ष सदन छोड़ कर जाने वाली नहीं है. जिसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसे देखते हुए विधानसभा के अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने विधानसभा का कार्यकाल 1 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए सदन का कार्यवाही स्थगित कर दी.
वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद विपक्ष के तमाम विधायक स्थगित करने के खिलाफ वेल में बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है.
4+