धनबाद(DHANBAD) : टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने प्रथम ऑल इंडिया लेवल माइंस सेफ्टी अवार्ड (एमएसए) 2024 में "कोल बिलोग्राउंड स्मॉल कैटेगरी" में द्वितीय पुरस्कार जीता है. यह कार्यक्रम 28 जुलाई, 2024 को कोलकाता के बिस्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था. यह पुरस्कार खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने प्रदान किया. समारोह के दौरान झरिया डिवीजन के जनरल मैनेजर संजय राजोरिया ने विकास कुमार, चीफ सिजुआ ग्रुप और संजीव कुमार ठाकुर, हेड सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के साथ यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया.
यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमस) के तत्वावधान में ऑल इंडिया माइंस सेफ्टी एसोसिएशन (एआईएमएसए) द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पूरे भारत में खनन कार्यों में सर्वोत्तम अभ्यासों को प्रोत्साहन और सुरक्षा को बढ़ाना है. कोल माइन सेफ्टी अवार्ड 2024 एक राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम है. जो खान सुरक्षा महानिदेशालय आयोजित करता है. इसका उद्देश्य होता है कोयला, मेटल तथा तेल और गैस माइनिंग में सुरक्षा को बढ़ावा देना.
4+