वाह रे साइबर अपराधी! मशीन में एटीएम कार्ड फंसा तो कैसे हो गई 53,000 की खरीदारी, पढ़िए !

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में साइबर फ्रॉड की हुई एक घटना किसी को भी चौंका सकती है. परेशानी में डाल सकती है. दरअसल, धनबाद में साइबर अपराधियों का एक बड़ा गैंग काम कर रहा है. यह नेटवर्क पुलिस के किसी भी इंतजाम को अपने ठेंगे पर रखता है. यह गिरोह लगातार सक्रिय है और लोगों को ठग रहा है. दरअसल, बुधवार को धनबाद के बरटांड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से एक बिजलीकर्मी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. उनके खाते से 53,000 से अधिक की खरीदारी कर ली. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत अपना एटीएम ब्लॉक कराया और धनबाद थाने में इसकी लिखित शिकायत की.
तीन हज़ार की निकासी करने के बाद हुआ फ्रॉड
बताया जाता है कि बुधवार की शाम बिजलीकर्मी एक बैंक की एटीएम से ₹3000 की निकासी की. इसके बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. उस समय बाहर एक युवक खड़ा था. उसने बताया कि इस जगह पर बैंक का नंबर लिखा हुआ है. उस पर कॉल कीजिए, आपका कार्ड निकाल दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने कहा कि वह बैंककर्मी है. वह बैंक के ब्रांच के पास आ जाएं, बिजलीकर्मी बैंक के पास गए और फिर उस नंबर पर फोन किया, तो कहा गया कि अभी इंजीनियर को भेजा गया है, पहुंचता ही होगा. वह आपका एटीएम कार्ड निकाल देगा. लेकिन इस दौरान उनके एटीएम से कई बार में 53,000 से अधिक के ट्रांजैक्शन हो गए.
सभी खरीदारी धनबाद के बड़े मॉल से की गई है
यह सब धनबाद के बड़े मॉल से खरीदारी की गई. इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ. तो अपने बेटे को बोलकर तुरंत एटीएम ब्लॉक कराया. बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो देखा कि मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बाद भी उनके खाते से कई बार ट्रांजैक्शन का प्रयास किया गया है. अब सवाल उठता है कि एटीएम के पास कैसे किसी बाहरी व्यक्ति का नंबर लिखा था? बैंककर्मी उस पर ध्यान क्यों नहीं देते जबकि यह नंबर साइबर फ्रॉड का होता है? जब किसी का कार्ड फंसता है तो बाहर साइबर अपराधी कैसे खड़े मिलते हैं? यह सब कई ऐसे सवाल हैं, जिन का उत्तर पुलिस को ढूंढना चाहिए. क्या बैंक वाले सिर्फ एटीएम में पैसा डालते हैं और कुछ देखते नहीं है? क्या एटीएम से गार्ड रखने की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है? इस तरह के अन्य सवाल भी हैं जो घटना के बाद लगातार उठाने स्वाभाविक है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+