झारखंड के छह ज़िलों में साइबर अपराधी हिला रहे हैं पुलिस की चूलें, पढ़िए बाबा नगरी में फिर कितने धराये !

धनबाद (DHANBAD): साइबर अपराध की जन्मस्थली जामताड़ा को पीछे छोड़कर बाबा नगरी देवघर आगे निकल गया है. जामताड़ा में ताबड़तोड़ पुलिस की कार्रवाई के बाद साइबर अपराधी अपना ठिकाना बदल दिए है. दूसरे जिले को अपनी शरणस्थली बना लिए है. देवघर का नाम फिलहाल झारखंड में टॉप पर है. गिरिडीह और धनबाद भी पीछे नहीं है. जानकारी के अनुसार देवघर में पुलिस ने देवीपुर के जंगली इलाके से 12 साइबर अपराधियों को एक बार फिर ठगी करते गिरफ्तार किया है. यह अपराधी सरकारी पदाधिकारी बनाकर पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेज कर अपने जाल में फसांते थे. फिर बैंक खाता या केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी प्राप्त रकम खुद के कहते में ट्रांसफर कर लिया करते थे. इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस इन अपराधियों के इनपुट पर आगे भी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात-पात
बता दे कि पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात-पात चल रहे है. रहते कहीं और हैं और ठगते कहीं और हैं. कभी यह पुलिस अधिकारी बन जाते हैं, तो कभी कस्टम अधिकारी बन जाते हैं, तो कभी आयकर के अधिकारी बन जाते है कभी दूर संचार विभाग के अधिकारी बन ठगी करते है. धनबाद के विभिन्न इलाकों में भी लगातार छापेमारी हो रही है और साइबर अपराधी गिरफ्तार हो रहे है. प्रतिबिंब पोर्टल पर संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर लगातार छापेमारी हो रही है, फिर भी इनकी करतूत थम नहीं रही है. यह अलग बात है कि साइबर अपराध को लेकर झारखंड सरकार एक बार फिर सजग और सक्रिय हुई है. विशेष तौर पर अधिकारियों को साइबर अपराध रोकने की जिम्मेवारी देकर ज़िलों में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार राज्य के 10 प्रोवेशनर डीएसपी को अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया गया है.
देवघर, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, जामताड़ा और गिरिडीह में विशेष चौकसी
इन जिलों में देवघर, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, जामताड़ा और गिरिडीह जिले शामिल है. 22 मार्च को इस संबंध में आदेश निकाला गया है. आदेश के मुताबिक चाईबासा में पदस्थापित डीएसपी कुमार विनोद को और गोड्डा में पदस्थापित डीएसपी कुमार गौरव की देवघर जिला में प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं सरायकेला में पदस्थापित डीएसपी पूजा कुमारी, जमशेदपुर में पदस्थापित डीएसपी सन्नी वर्धन को जमशेदपुर जिला में पदस्थापित किया गया है. वहीं पलामू के डीएसपी राजेश यादव, हजारीबाग की डीएसपी सुश्री पूजा कुमारी को रांची जिला में भेजा गया है. गिरिडीह में पदस्थापित डीएसपी नीलम कुजूर और धनबाद में ही पदस्थापित अर्चना स्मृति खलको को धनबाद जिला में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है. जामताड़ा में पदस्थापित चंद्रशेखर को जामताड़ा जिले में साइबर अपराध रोकने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं ,गिरिडीह में पदस्थापित डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो को गिरिडीह जिला में पदस्थापित किया गया है. कहा गया है कि जिलों में पदस्थापित अधिकारी संबंधित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्य करेंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+