Dhanbad : बिना चालक की एक यात्री बस के पढ़िए -कैसे की किस्तों में जान लेने की कोशिश !!

धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में गुरुवार को बिना चालक की एक बस ने कोहराम मचा दिया. पुलिस को पहुंचने को बाध्य कर दिया. संयोग अच्छा था कि बस ने किसी की जान नहीं ली. लेकिन क्षति पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया. दरअसल, राजगंज-महुदा फोरलेन में आकाशकिनारी कांटा के समीप बिना चालक की एक बस खड़ी-खड़ी लुढ़क गई. लुढ़कते ही पहले उसने स्ट्रीट लाइट के पोल में टक्कर मार दी. उसके बाद बाइक सवारों को टक्कर मारी. बाइक तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन सवार बाल-बाल बच गए.
बस का मन इतने से नहीं भरा, सड़क के किनारे एक आवास के किचन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घर वाले भी बाल बाल बच गए. बस में कोई सवारी नहीं था लेकिन खलासी बैठा हुआ था. यह घटना गुरुवार के सुबह 9:00 बजे की बताई गई है. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो बिना विलंब किये पुलिस भी पहुंची. पुलिस अभी बचाव कार्य में लगी थी, इसी दौरान फिर बस पीछे लुढ़क गई और एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई. बाद में पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले गई. संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+