World kidney day:धनबाद में लगातार बढ़ रही है किडनी मरीजों की संख्या, लेकिन डॉक्टर और कर्मियों के अभाव में अब तक चालू नहीं हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

धनबाद किस पर रोए, किस पर इतराए.सुपर स्पेशलिटी अस्पताल  का रोना रोए कि किडनी अस्पताल की जरूरत को सरकार तक पहुंचाये. आज किडनी दिवस है, लेकिन धनबाद एक किडनी अस्पताल के लिए भी तरस रहा है.धनबाद या कहे पूरे देश में  किडनी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन डायलिसिस की सुविधा नहीं बढ़ रही है. धनबाद की आबादी लगभग 30 लाख पहुंच गई है. लेकिन यहां किडनी अस्पताल नहीं बन पाया है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, मरीजों के इलाज की सुविधा के नाम पर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक किडनी रोग विशेषज्ञ तक नहीं है.  

World kidney day:धनबाद में लगातार बढ़ रही है किडनी मरीजों की संख्या, लेकिन डॉक्टर और कर्मियों के अभाव में अब तक चालू नहीं हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल