जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर संसदीय सीट पर बीजेपी पिछले दो बार से लगातार जीत हासिल करते आ रही है.लोकसभा चुनाव में इस बार भी जमशेदपुर सीट पर पिछली बार के मुकाबले और बड़ी जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों अभी से ही तेज कर दिया है, जमशेदपुर लोकसभा चुनावी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के निमित्त बनाये गए 6 विधानसभा के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमे बीजेपी झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा मुख्यरूप से उपस्थित रहे, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं लोकसभा चुनाव की रणनीति पर व्यापक रूप से चर्चा और विचार विमर्श किया गया.इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा संयोजक नंदजी प्रसाद ने चुनाव के निमित्त अबतक की तैयारियों का संपूर्ण रिपोर्ट कार्ड विवरण के तहत प्रस्तुत किया.
बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री ने नेताओं को जीत का मंत्र देकर चुनावी तैयारी में जुटने को कहा
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने नेताओं को लोकसभा चुनाव की जीत का मूल मंत्र देते हुए तैयारी में जुटने का अभी से ही आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनावी कार्य अभी से ही प्रारंभ हो गया हैं, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को जो भी दायित्व दिए गए हैं, वे सभी अपने-अपने दायित्वों को लेकर मंडल के संबंधित पदाधिकारी एवं बूथ स्तर के समिति तक जाएं और उन्हें इसकी जानकारी देकर कार्यों का निष्पादन करें, कर्मवीर सिंह ने कहा उन्हें बूथों पर 100 प्रतिशत मतदान बीजेपी के पक्ष में सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों को बूथ स्तर तक लेकर जाना होगा, इसके लिए अपने बूथ पर पिछली बार के मुकाबले इस बार 370 वोट अधिक लाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, बैठक के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बूथों को सशक्त बनाने के लिए कई निर्देश पार्टी नेताओं को दिया.
बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए तैयारी की रणनीति
वहीं, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बैठक में विधानसभा वार विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारण के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी छह विधानसभा के प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजकों से अति शीघ्र सभी तैयारियों को पूर्ण करने का आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि चुनावी दिनों में सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ सूचीबद्ध कर समय पर पूर्ण कर लेना है, इसके लिए विभिन्न विधानसभा में कार्यों का बंटवारा किया गया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए जमशेदपुर लोकसभा सीट से विद्युत वरण महतो को पिछली बार से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए पूरी तैयारी एवं रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+