धनबाद(DHANBAD):पूरा देश आज उत्साहित है.सबकी चाहत और प्रार्थना यही है कि भारत की धरती पर भारत विश्व विजेता बने.देश, दुनिया के सबसे बड़े इवेंट के लिए तैयार है. अहमदाबाद में आज का वर्ल्ड कप फाइनल यादगार रहेगा. कई रिकॉर्ड टूटेंगे तो कई बनेंगे भी. यह वर्ल्ड कप मुकाबला 47 मैचों से गुजर चुका है. 10 में से सिर्फ दो टीम में ही आमने-सामने आ पाई हैं.रविवार यानी आज दोनों खिताब के लिए आमने-सामने होगी. जो इस आखिरी मुकाबले में परचम लहराएगा, वह विश्व विजेता कहलाएगा.
क्या 2003 की हार का बदला ले पायेगी इंडियन क्रिकेट टीम
इससे पहले 2003 में दोनों टीम फाइनल में भिड़ चुकी है. तब भारत हार गया था. भारतीय फैंस कह रहे हैं कि भारत के पास 2003 का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है. अब तक के मैच परिणाम को देखा जाए तो ऐसा महसूस होता है कि भारत फाइनल तक आसानी से पहुंच गया .पूरी टीम इतनी ताकतवर और एकजुट दिखी कि किसी भी विरोधी टीम पर जीत दर्ज करने के लिए बहुत पसीने नहीं बहाने पड़े. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भारत की तुलना में अधिक संघर्ष करना पड़ा. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम भी निश्चित रूप से मजबूत हुई होगी. दूसरी ओर भारत के खिलाड़ियों की आंखों में भी महत्वाकांक्षा दिख रही है. इस वजह से यह कहा जा सकता है कि आज का मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटेंगे, कुछ बनेंगे भी
आज के मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटेंगे, कुछ बनेंगे भी. फिलहाल मैच के हीरो के रूप में गेंदबाज शमी भी उभरे हैं. लोगों ने शमी को तरह-तरह से ट्रोल किया, लेकिन उत्तर प्रदेश में जन्मे इस युवा खिलाड़ी ने साहस और धैर्य नहीं छोड़ा. नतीजा है कि आज पूरे भारत वर्ष की आंखों का यह खिलाड़ी तारा हो गया है. कहते हैं ना परेशानियां चाहे जितनी भी लंबी खींचे, पर उनकी अपनी सीमा होती है .शमी इसके अपवाद नहीं है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+