देवघर(DEOGHAR):छठ का समय है दूसरे शहर या राज्य में रहने वाले लोग अपने अपने घर की ओर जा रहे है.खासकर छठ के दौरान रेल मार्ग से यात्रा करने वालों की संख्या अत्यधिक रहती है,इनदिनों कोई ऐसी ट्रैन नहीं है, जिसमें लंबी वेटिंग लिस्ट न हो, ऐसे में यात्रियों को अपनी मंजिल तक जाने के लिए भीड़भाड़ के बीच ट्रैन से यात्रा करनी मजबूरी होती है.इसी मजबूरी का फायदा ट्रेन में टीटीई उठाते है. और लोगों से अवैध वसूली करते है.आज मधुपुर में अवैध वसूली करते दो टीटीई पकड़ गये.
रेलवे के अधिकारी अपने कर्मियों पर भी नज़र बना कर रखते है
वहीं रेलवे के अधिकारी अपने कर्मियों पर भी नज़र बना कर रखते है, ताकि किसी से टीटीई या अन्य रेलवे कर्मी नाज़ायज़ रुपिया न वसूल सके.इसी कड़ी में रेलवे की विजिलेंस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आज मधुपुर स्टेशन में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियो से अवैध रूप से रुपये की वसूली करने के आरोप में सुधीर यादव और इन्द्र मोहन कुमार मंडल नाम के टीटीई को अवैध राशि के साथ धर दबोचा.
सुधीर यादव के पास लगभग 3500 और इन्द्र मोहन मंडल के पास से 1085 रूपया बरामद
वहीं काफी देर तक विजिलेंस की टीम द्वारा गहन पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई के बाद दोनो टीटीआई को छोड़ दिया, बताया जा रहा है कि सुधीर यादव के पास लगभग 3500 और इन्द्र मोहन मंडल के पास से 1085 रूपया अवैध बरामद किया गया है.एक महिला अधिकारी के साथ 6 सदस्यीय विजिलेन्स की टीम ने पत्रकारो से दूरी बनायी रखी और इस बात की पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+