धनबाद(DHANBAD):सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि गैंगस्टर प्रिंस खान को जिन बैंक खातों से पैसे भेजे गए थे, उनकी एक सूची धनबाद पुलिस ने खोज निकाली है. खाता धारकों को नोटिस देकर उन्हें बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. नोटिस मिलने के बाद उन्हें पुलिस के पास उपस्थित होना होगा और विस्तृत जानकारी देनी होगी. अन्यथा पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
पुलिस पहले चरण में इन खाता धारकों को नोटिस भेज रही है
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को ऐसे कई बैंक खातों की जानकारी मिली, जिन खातों से प्रिंस खान को पैसे भेजे गए. सूत्र बताते हैं कि वीर सिंह ने डेढ़ से दो दर्जन खातों का विवरण पुलिस को बताया है. पुलिस पहले चरण में इन खाता धारकों को नोटिस भेज रही है. इन खातों के लिए इंटरनेशनल डेबिट कार्ड लिया गया था और उन्हें प्रिंस खान तक पहुंचाया गया है. इन्हीं एटीएम के जरिए प्रिंस खान दुबई में बैठकर बैंक खातों से पैसे की निकासी कर रहा है.
विकास सिंह 2 अक्टूबर 2023 से जेल में बंद है
इधर अवैध हथियार रखने और हथियार सप्लाई करने के आरोप में जेल में बंद प्रिंस खान गैंग का सी"स्लीपर सेल" विकास सिंह की जमानत अर्जी पर शनिवार को सुनवाई हुई. लोक अभियोजक ने समय की प्रार्थना की. अदालत ने दलील सुनने के बाद सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. इसके पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने विकास सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. विकास सिंह 2 अक्टूबर 2023 से जेल में बंद है .धनबाद में कारोबारी बंदी के बाद गैंग्स के खिलाफ पुलिस एक्शन तेज है.ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+