मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं बनेगी स्वावलंबी, सखी मंडल की दीदियां करेंगी चर्चा

रांची(RANCHI): रांची जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस ऑनलाइन बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाली सम्मान राशि से महिलाओं के स्वावलंबन के लिए रांची जिला में कार्य किये जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आने वाले समय में सार्थक प्रयास किये जायेंगे. उपयुक्त ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी व जिला गव्य विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अण्डा व डेयरी उत्पादन कैसे लाभकारी हो सकते हैं इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए.
पोल्ट्री फार्मिंग से पोषण, स्वावलंबन एवं समृद्धि
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत जो राशि लाभुक मंईयां के खाते में भेजी जा रही है उसका सदुपयोग कर महिलाएं उस राशि को कई गुना कर सकती हैं. इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा किस प्रकार से सहयोग दिया जा सकता है इसकी विवेचना की जाए. इस दिशा में पोल्ट्री फार्मिंग से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. पोल्ट्री फार्मिंग से महिला स्वावलंबन की दिशा में बहुआयामी लाभ प्रत्येक परिवार को प्राप्त होंगे. इससे किशोरियों के पोषण, महिलाओं के स्वावलंबन और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. डीपीएम जेएसएलपीएस को उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ रविवार को बैठक करने के भी निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि रविवार को अपराह्न 1 बजे से बैठक कर सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन बैठक कर इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु ठोस कार्यप्रणाली तैयार करें.
योजना का प्रभावशाली क्रियान्यवन संपूर्ण जिला प्रशासन का दायित्व
बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावशाली क्रियान्यवन सम्पूर्ण जिला प्रशासन का दायित्व है. लाभुकों के बीच योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाये इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है. जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है उन्हें बतायें कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा.
लाभुकों के सत्यापन पर फोकस का निर्देश
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा योजना अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाडी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का कार्य करें और प्रखंड-अंचल कार्यालय से सत्यापन कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए रिकॉर्ड संधारित किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ-सीओ और शहरी क्षेत्र में जोनल मैनेजर यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्यापन के दौरान सेविकाओं को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्हें डराने धमकाने जैसी घटनाएं न हो. आंगनबाड़ी सेविका को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता हो तो फौरन उपलब्ध करायें.
सत्यापन फॉर्म का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन प्रपत्र का वितरण सुचारु रूप से हो इसके लिए बैठक में उपायुक्त द्वारा बीडीओ-सीओ व नगर निगम के सहायक प्रशासक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
वहीं, ऑनलाइन बैठक में जिला के वरीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बीडीओ-सीओ, डीपीएम, बीपीएम जेएसएलपीस, सीडीपीओ, सीएससी मैनेजर व अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी जुडे थे.
4+