झरिया का बहुचर्चित धनंजय यादव हत्याकांड : पुलिस ने किन छह फरार आरोपियों के घर चिपकाये इश्तेहार, पढ़िए

धनबाद(DHANBAD): पहली अगस्त "2023 को झरिया, कतरास मोड़ सिंह नगर निवासी धनंजय यादव की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर काफी हंगामा मचा था. दहशत फैलाने के लिए बमबाजी के भी आरोप थे. धनंजय यादव की बहन मीना देवी के बयान पर रामबाबू धिक्कार सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. छह आरोपी अभी भी फरार है.
आरोप के मुताबिक पत्नी और बच्ची के सामने धनंजय यादव के घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. बम विस्फोट भी किए गए थे. झरिया पुलिस ने कतरास मोड़ निवासी धनंजय यादव हत्याकांड कांड के फरार छह आरोपियों के सिंह नगर गुलगुलिया पट्टी स्थित घरों पर इश्तेहार चिपकाया. रविवार को ही इश्तेहार चिपकाया गया था. दो साल से सभी आरोपी फरार है.
पुलिस ने आरोपी राम बाबू धिक्कार, सुमित धिक्कार, राधा धिक्कार, पतरकी धिक्कार, रवि धिक्कार, महेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. सभी को 28 अप्रैल 2025 तक न्यायलय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. नही करने पर न्यायलय के आदेश से कुर्की की कारवाई करने की बात कही गई है. झरिया थाने में यह मामला दर्ज है. .पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि धारधार हथियार से कुल 20 वार किये गए थे. जहां हत्या की गई थी ,उस कमरे की जमीन खून से लाल हो गई थी.
रिपोर्ट -धन्यबद ब्यूरो
4+