कई दिनों से घरेलू प्रताड़ना झेल रही थी महिला, ससुराल में फंदे से झूलता मिला शव


लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव में एक महिला का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. महिला का शव उसके ससुराल से मिला. जानकारी के अनुसार महिला के साथ काफी दिनों से प्रताड़रित किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
कई बार मामला सुलझाने की कोशिश की गई
इस संदर्भ में मृतिका के रिश्तेदार ने बताया कि 2018 में रांची के नरकोपी थाना निवासी युवती निखत प्रवीण की शादी लोहरदगा के उदरंगी निवासी अमजद अंसारी से हुई थी. शादी के बाद से ही निखत को परिवार वालों द्वारा प्रताड़ित करने का काम किया जाता था. लड़की के परिवार वालों ने कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया बदलने का नाम नहीं लिया. आज परेशान निखत प्रवीण ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अंत में आत्महत्या कर लीऔर पूरे मामले का नोट लिखकर चल बसी. शव का लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वही पूरे मामले की जांच भंडरा पुलिस के द्वारा की जा रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+