रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज 19 दिसंबर से होगा. यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. सूबे की हेमंत सोरेन सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट इस सत्र में पेश करेगी. बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र के मॉनसून सत्र सत्रावसान के प्रस्ताव को मंजूरी देकर राजभवन भेजा था. बता दें की मॉनसून सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया था. इसलिए 5 सितंबर और 11 सितंबर को दो विस्तारित सत्र बुलाए गए थे.
द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा
मॉनसून सत्र सत्रावसान प्रस्ताव को भी राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक विधानसभा के दो सत्रों के बीच 6 महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए. 11 नवंबर को एकदिवसीय विस्तारित सत्र के बाद सरकार के सामने तत्काल सत्र आहूत करने की बाध्यता नहीं थी. इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
हंगामे के रहेंगे भरपूर आसार
इस बीच झारखंड के ताजा सियासी हालात के मद्देनजर शीतकालीन सत्र में हंगामे के भी आसार पूरे हैं. झारखंड में सियासी हलचल इन दिनों तेज है. सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना भी कर रहे हैं. चुनाव आयोग का भी मंतव्य राजभवन में पड़ा हुआ है. विपक्ष इसे अपना मुद्दा बनाएगी और सदन हंगामेदार होने की संभावना भी प्रबल है. राज्य सरकार को घेरने का प्रयास विपक्ष पूरी तरह से करेगा. इन दिनों विपक्ष सरकार को बिजली संकट के लिए लगातार घेर रही है. सदन में विपक्ष बिजली संकट के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी के मूड में है.
4+