रांची (RANCHI) झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने देर रात को 180 पदों पर नियमित मेडिकल ऑफिसर की रिज़ल्ट जारी कर दी है. 232 रेगुलर पद में से 52 पद खाली रह गए हैं, जबकि बैकलॉग के दो पदों में से एक पद खाली रह गए, एक पद पर SC कैटेगरी की प्रियंका कंडुलना का चयन किया गया है. बैकलॉग के दो पदों पर सात अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू के लिए बुलाया गया था.
180 पदों पर अध्यक्ष का लगा मुहर
जेपीएससी चेयरमैन नीलिमा केरकेट्टा, मेंबर अजीता भट्टाचार्य, डा. अनिमा हंसदा, डॉ. जमाल अहमद, सचिव परीक्षा नियंत्रक ने बैठक कर मंगलवार की देर रात को रिजल्ट पर मुहर लगाई है. आयोग द्वारा नियमित पद में 180 पदों की अनुशंसा की गई है .
18 से 25 नवंबर तक लिया गया था इन्टरव्यू
आयोग द्वारा 18 से 25 नवंबर तक मेडिकल ऑफिसर का इंटरव्यू लिया गया था. इंटरव्यू के बारहवें दिन आयोग ने रिजल्ट को भी जारी कर दिया है. रेगुलर पद पर अनारक्षित कैटेगरी से नुसरत नूर टॉपर रही है. जबकि दूसरे स्थान पर उत्तम कुमार और तीसरे स्थान पर प्रिया कुमारी रही है. एसटी कैटेगरी में प्रियंका जे हेरेंज टॉप रही.
232 पदों के लिए कुल 1460 आवेदन आए थे
आयोग के पास कुल 1460 आवेदन आए थे. जिसमें 633 अभ्यर्थी कागजात सत्यापन और इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए, जबकि 827 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया था . डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 60 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं इंटरव्यू में 366 शामिल हुए ,कुल 232 पद में अनरिजर्व 101 पद में सभी भर गए हैं. जबकी एसटी में 81 पद में 36 अभ्यर्थी की अनुशंसा की गई है. बाकी 45 सीट खाली रह गई है. एससी में 13 पद में सभी सीटें भर गई हैं. Bc वन में 10 पद में सभी भर गए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 15 पदों में 8 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि सात सीट खाली रह गई.
4+