Ranchi:- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र इसी महीने शुरु होने जा रहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने दे दी है. अब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास जाने के बाद, वहां से स्वीकृति के बाद राजभवन जाएगा.
कितने दिनों तक चलेगा शीतकालीन
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरु होने वाला है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा. इसमें सदन की छह बैठकें होगी. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी काम संपादित किए जाएंगे. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पेश करेंगे.
सत्र हंगामेदार रहने के आसार
सूत्रों की माने तो इस शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से पांच विधेयक लाए जायेंगे. इसके साथ ही इस बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के नेता प्रतिपक्ष के रुप में भाजपा की तरफ से अमर कुमार बाउरी रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष का पद काफी सालों से सदन में खाली था. लिहाजा, नये नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी से इस बार सदन के हंगामेदार रहने के आसार है.
4+