रांची(RANCHI): कोयलांचल धनबाद के इतिहास में पहली बार किसी की हत्या गोली मार कर जेल के अंदर की गई है. इस हत्या के बाद हर तरफ जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होने लगा है. इस बीच, इस घटना के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है.जेल आईजी को मंगलवार को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.जेल की सुरक्षा में सेंधमारी कैसे हुई अब जेल आईजी कोर्ट को बताएंगे. यह पेशी वर्चुअल तरीके से होगी,जिसमें आईजी मौजूद रहेंगे.इस मामले का संज्ञान चीफ़ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने लिया है. इस दौरान इस मामले में सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव कुमार ने सरकार का पक्ष रखा है.
कोर्ट यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंच गया.जेल की सुरक्षा में कहा और कैसे चूक हुई है.इस मामले में सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया है कि जेल में सभी आला अधिकारी पहुंच कर जांच कर रहे है.सभी पहलुओं को खंगालने में लगे है.आईजी भी जेल में मौजूद है.
बता दे कि रविवार को धनबाद जेल के भीतर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्र बताते हैं कि उसे कई गोलियां मारी गई है. सिर में तीन गोली मारी गई है, जिसमें एक आर -पार हो गई है. पेट में भी गोली मारी गई है. बायीं आँख में भी गोली लगी है. जेल में शूटआउट के बाद पुलिस और प्रशासन जांच में जुट गया है. जैसे ही अमन सिंह की हत्या की सूचना मिली, वैसे ही जिला और पुलिस की आलाधिकारी धनबाद जेल पहुंच गए.
4+