गिरिडीह(GIRIDIH):आज सूबे के सीएम हेमन्त सोरेन गिरिडीह पहुंचे, जहां आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सीएम के साथ मंत्री श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उत्पाद मंत्री बेबी देवी और सचिव भी मौजूद थे. वहीं गिरिडीह के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जेएमएम और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत किया. वहीं इस मौके पर गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद और बगोदर विधायक विनोद सिंह, नगर विकास सचिव भी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों को मिलेगा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग बहुत ही गरीब हैं, और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी इन तक नहीं पहुंच पाती है, जिसकी वजह से सरकारी योजनाओं से लोग वंचित रह जाते हैं. हमारी सरकार ने यह कोशिश की है कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों को गांव में भेज कर गरीब कल्याण का कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों तक मिल सके.
झारखंड में कई सरकार आई लेकिन ऐसा कार्यक्रम नहीं किया
वहीं आगे सीएम ने कहा कि झारखंड में इससे पहले कई सरकार आई है. लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम को नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक झारखंडवासियों को उसका हक मिले. वहीं विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे कार्यक्रम में सभी विधायकों और सांसदों के लिए स्थान सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन वे लोग सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+