सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जंगली हाथी का आतंक अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह मध्य विद्यालय से सामने आया है. जहां हाथी के झुंड से बिछड़े हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया है. लेकिनं गनीमत रही कि कोई व्यक्ति उस घर मे सोया हुआ नहीं था. इधर पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवाज़ा देने की मांग की है.
हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी विभिन्न गांवों में अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग लाख कोशिशों के वाबजूद भी जंगली हाथियों को खदेड़ने में नाकाम है. मिली जानकारी के अनुसार चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत तमाड़, सोनाहातु व सिल्ली क्षेत्र में विचरण कर रहा. हाथियों का झुंड चार साल पहले सारंडा जंगल से पहुंचा था. इस झुंड में 40 से 50 की संख्या में हाथी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. पहले प्रतिवर्ष हाथियों का झुंड क्षेत्र में आकर वापस चले जाते थे, लेकिन पिछले चार वर्षों से हाथियों का झुंड वापस सारंडा नहीं लौटा है. यहीं कारण है कि लगातार हाथियों का झुंड इलाके में भ्रमण शिल है औऱ विभिन्न गांव में जाकर जान माल को नुक्सान पहुंचा रहा है.
रिपोर्ट. बीरेंद्र मंडल
4+