देवघर (DEOGHAR): आज के आधुनिक जमाने में दिन प्रतिदिन साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ते जा रहा है.कम समय में सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के लालच में साइबर अपराधी या तो अनजान बनकर या जान बूझकर वैसे लोगों का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लेते हैं. जिसके माध्यम से वे ठगी करने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक मामला देवघर में सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों द्वारा उपायुक्त विशाल सागर के नाम और तस्वीर को उपयोग कर फर्जी व्हाट्सएप बना लिया था. फिर उसे व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजा करता था. उपायुक्त के नाम से मोबाइल नंबर 960 100 4280 से मैसेज भेजा जाता था.
उपायुक्त ने थाना में दर्ज कराया मामला
वहीं उपायुक्त के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया है. उपायुक्त विशाल सागर ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर इस नंबर से किसी प्रकार का मैसेज आए तो इसकी शिकायत अपनी नजदीकी थाना या साइबर थाना में करें.उपायुक्त ने आग्रह किया है कि साइबर अपराधियों के नए-नए हथकंडे से दूर रहे तथा उनके किसी भी लालच में फंसे नही.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+