JAMSHEDPUR BUSINESSMAN WIFE MURDER: चैंबर ऑफ कॉमर्स की चेतावनी, 72 घंटे में अपराधी नहीं हुआ गिरफ्तार तो बंदी का करेंगे ऐलान


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में व्यापारी की पत्नी की देर रात गोली मार कर हत्या मामला में, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में चैंबर ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है. सभी चेंबर के लोगों ने जिले के उपयुक्त और एसएसपी से अपराधियों की गिरफ्तारी करने कि मांग कि है. अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार को चेंबर द्वारा जमशेदपुर बंद करने का आवाहन किया गया है.
जमशेदपुर व्यापारियों में डर का माहौल
बता दें कि इस घटना के बाद पूरे जमशेदपुर व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही सीतारामडेरा थाना पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है. क्योंकि व्यापारी द्वारा रंगदारी की शिकायत तीन बार किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरा मारवाड़ी समाज चेंबर के लोग आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले पर एसएसपी खुद जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा भी करें.
जानिए क्या है पूरा मामला
बताते चले कि जमशेदपुर से सटे एनएच 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत कांडरबेड़ा के पास शुक्रवार रात अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल को गोली मार दी. घटना के बाद ज्योति को टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां जांच के बाद ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति अग्रवाल अपने पति रवि अग्रवाल के साथ एनएच 33 स्थित एक होटल में खाने गए थे. वे लोग होटल से खाना खाकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में कुछ अपराधी आए. और अपराधियों ने रवि पर फायरिंग की पर गोली फंस गई थी. लेकिन दूसरे अपराधी ने गोली चलाई तो गोली ज्योति को जा लगी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+