- News Update
- Jharkhand News
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आप कई तरह के सपने देखते होंगे, कुछ अच्छे तो कुछ बुरे. सपना देखना अलग बात है पर हर सपने को सच मान लेना घातक साबित हो सकता है. हम सपने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रांची से महज 50 किलोमीटर दूर जंगलों से घिरे गांव से एक सपने से जुड़ा चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या एक सपने को सच मान कर की. घटना बुंडू प्रखंड के गितिलडीह गांव की है. जहां एक पति ने अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर डाली. पति ने इसके पीछे जो वजह बताई उसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा. दरअसल उस पति का कहना है कि रात को सोने के बाद उसे सपना आया था कि तुम अपनी पत्नी को मार दो नहीं तो वो तुम्हें मार देगी. जिसके बाद सनकी पति ने इस सपने को सच मान कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
बच्चों की आवाज से भागे आए पड़ोसी
घटना सोमवार रात लगभग ग्यारह बजे की है. इस घटना के बाद बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज़ आने लगी जिसे सुनकर आसपास के लोग पहुँचे, और लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

