सिमडेगा: लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, जानिये इसकी वजह


सिमडेगा (SIMDEGA): जिला में एक दंपत्ति के बीच का विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी पर लाठी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला कोलेबिरा थाना क्षेत्र के राम जड़ी तेतर टोली गांव का है. यहां दंपत्ति के बीच का आपसी विवाद मौत के मंज़र में बदल गया.
क्या है मामला
पति निवासी एडिसन बारला ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी विश्वासी बरला को आपसी विवाद में कहा-सुनी के दौरान लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचमा पाकर उनके परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल विश्वासी बरला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया. जहां घायल विश्वासी बरला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कोलेबिरा पुलिस ने तत्परता पूर्ण कार्रवाई करते हुए आरोपी पति एडिसन बरला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रिपोर्ट: अमित किमार, सिमडेगा
4+