लोहरदगा (LOHARDAGA): अपने कई तरह के चोर देखे होंगे. कुछ चोर हथियार लेकर चोरी करने आते हैं तो कुछ पूरे गिरोह के साथ चोरी करने आते हैं. लेकिन लोहरदगा का एक अकेला चोर बड़े ही बेबाक तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता है. उसके पास न तो हथियार है, और न ही उसके साथ कोई अन्य चोर. वो बस लॉक पर एक किक मारता है और बड़े ही आराम से बाइक की लॉक टूट जाती है. और वो बाइक पर बैठ फरार हो जाता है. यह सारा वाक्य cctv कैमरा में रिकॉर्ड हो गया.
खबर विस्तार में..
शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ में एक घर के बाहर एक लाल रंग की बाइक खड़ी थी, एक युवक बाइक के पास खड़ा होता है. काफी देर तक इधर-उधर देखने के बाद हैंडल घुमाकर उसका लॉक चेक करता है. बाइक का हैंडल लॉक था, इसके बाद वो बाइक से दो कदम पीछे जाकर हैंडल पर जोर से एक लात मारता है और हैंडल की लॉक पूरी तरह से टूट जाती है. इसके बाद वो बाइक पर बैठकर उसे धक्का देते हुए बड़े ही आराम से वहां से निकल जाता है, ये पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, मोटरसाइकिल संख्या JH 08B 9724 शास्त्री नगर निवासी जय शंकर सिंह की है. जिसे उन्होंने किस्को मोड़ निवासी अमर नाथ साहू के पास बेचा था. वहीं बाइक अमरनाथ साहू के घर के बाहर खड़ी थी तभी उस चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना सदर थाना को दी गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी थाना को उपलब्ध कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है. वही जिले में चोरी की घटना में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, चोर रात के अंधेरे में बड़े आराम से बाइक, पिकअप वैन और बंद घरों को निशाना बना कर चोरी कर रहे है वही सदर थाना पुलिस पूरी तरह से चोरों पर लगाम लगाने में असफल है, जिले में खास कर शहरी क्षेत्रों में चोर बड़े आराम से चोरी कर रहे हैं और सदर थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगती. पीड़ित द्वारा थाना को सूचना दिया गया है और कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+