रांची (RANCHI): राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा का अलग-अलग समय में आंदोलन चलता रहता है. भले इसका सीधा सीधी कोई फलाफल नहीं निकलता हो पर सरकार पर दबाव जरूर बन जाता है. हाल ही में भाजपा ने राज्य के 253 प्रखंडों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.यह प्रदर्शन 7 से 13 नवंबर तक चला. भाजपा इसे बहुत सफल मानती है.दूसरा कार्यक्रम 19 से 23 नवंबर तक प्रस्तावित था.यह धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में होना था लेकिन 19 नवंबर से इसका आगाज नहीं हो पाया. अब 21 से 23 नवंबर के बीच सभी जिलों में जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा.
21 से 23 नवंबर के बीच ही जिलों में होगा प्रदर्शन
राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि 19 नवंबर से जिला स्तरीय आंदोलन शुरू होना था, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से यह आंदोलन नहीं हो पाया. क्योंकि धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन जिला उपायुक्त को दिया जाना था. इसलिए इसे आगे बढ़ा दिया गया.अब 21 से 23 नवंबर के बीच ही जिलों में प्रदर्शन होगा. प्रदर्शनों में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
4+