धनबाद(DHANBAD) : झारखंड के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को जहां बड़ी जीत मिली, वहीं राजद को भी बड़ी सफलता मिली है. राजद चार सीट पर चुनाव जीता, जबकि झामुमो 34 सीट पर चुनाव में विजई रहा. इस जीत के पीछे महिलाओं की भूमिका आंकी गई है और यह भूमिका मंईयां सम्मान योजना के रूप में आंकी गई है. मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक बताया जाता है. अब 2025 में बिहार में भी चुनाव होने है. झारखंड में जीत से उत्साहित तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को सम्मान राशि देंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला सम्मान यात्रा से पहले एक बड़ा दांव
तेजस्वी यादव के इस कथन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला सम्मान यात्रा से पहले महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनी, तो गरीब माता और बहनों को हर माह ₹2500 की राशि दी जाएंगी. दरभंगा में उन्होंने कहा कि गरीब माता और बहनों को हर महीने ₹2500 की राशि दी जाएगी. इसके बाद राजनीति तेज हो गई है.
बिहार के बीजेपी और जदयू नेता कस रहे है तंज
बीजेपी के नेता इस पर कड़ा प्रहार कर रहे है. जदयू नेता भी पीछे नहीं है. भाजपा नेता विजय सिन्हा के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार की जनता किसी भी हालत में राजद के हाथ में बिहार की कमान नहीं देगी. सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के लोगों ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासनकाल को देखा है. लालू प्रसाद के परिवार पर किसी का भरोसा नहीं है. इसके पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा था कि तेजस्वी यादव के लिए राजनीति कोई कमिटमेंट नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट है. मन लगाने के लिए कुछ बोलते रहते है. दरअसल, बिहार में चुनाव होने हैं और इस चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से मिली सफलता से उत्साहित राजद नेता तेजस्वी यादव इसे बिहार में भी सरकार में आने पर देने का ऐलान कर दिया है.
2025 में बिहार विधान सभा के चुनाव होने है
दरअसल, बिहार विधानसभा 2025 में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक के बाद एक वादे कर रहे है. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनी, तो राज्य की जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. इधर, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा के पहले एक नया तीर चला दिया है. कह दिया है कि उनकी सरकार में माता और बहनों का पुरजोर सम्मान होगा. सरकार बनने के एक माह में योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत गरीब महिलाओं के बैंक खाते में प्रति महीने 2500 की राशि भेजी जाएगी. इसके बाद तो भाजपा नेता विजय सिन्हा , सम्राट चौधरी के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी तंज कैसा है. पूछा है कि तेजस्वी यादव यह बताएं कि उनके माता-पिता की जब सरकार थी, तो कौन सी योजनाएं लाई गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+