जमशेदपुर(JAMSHDPUR): आज जमशेदपुर में बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये आयोजन मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर सभागार मे किया गया. जिसमे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के साथ के साथ कई नेता शामिल हुए.
22 दिसंबर से बीजेपी की ओर से युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा सदस्यता अभियान
आपको बताये कि इस कार्यशाला में सदस्यता अभियान को पुरे जिला मे किस प्रकार चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या मे पार्टी से लोगों को जोड़ा जा सके इस पर बातचीत हुई. 22 दिसम्बर से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत युद्ध स्तर पर किया जाएगा. जिसके बाद 23 को पुरे जिला मे बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, उसके बाद 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी, इस मौक़े पर कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
पढ़ें राज्यसभा सांसद और पूर्वी की विधायक ने क्या कहा
राजयसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर यह कदम उठाया गया है, उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के बदौलत राज्य में सरकार बनाया है, और अब जनता को ठगने का काम कर रहे है.वंही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस बार 12 महिला विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं की आवाज़ बनकर सदन मे गूंजेंगी. आने वाले समय मे महिलाओं का जितना विकास हो उस दिशा मे काम किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+