धनबाद(DHANBAD) : तो क्या बंगाल की सीएम ममता बनर्जी झारखंड में आलू लदे ट्रको के प्रवेश पर रोक का आदेश देकर रांची पहुंची थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बंगाल पुलिस ने बॉर्डर पर आलू लदे ट्रको को या तो लौटा दिया है अथवा रोक रखा है. गुरुवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची में थी. वह हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रांची पहुंची थी. इधर, उनकी पुलिस झारखंड बॉर्डर पर आलू लदे ट्रको को राज्य में (झारखंड) प्रवेश नहीं करने दे रही थी. दर्जनों ट्रको को लौटा दिया गया. उन्हें बंगाल वापस भेज दिया गया. जबकि कुछ ट्रक अभी भी चेक पोस्ट पर खड़े बताए जाते है.
बंगाल सरकार का अघोषित निर्णय,झारखंड में संकट
सूत्र बताते हैं कि आलू की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए बंगाल सरकार ने एक अघोषित निर्णय लिया है. बंगाल से बाहर जाने वाले आलू पर सरकार ने रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार आलू लेकर दूसरे राज्य के लिए जा रहे ट्रको को बंगाल पुलिस ने चेक नाका पर रोक दिया है. कुछ को तो फिर से बंगाल के गोदाम में वापस भेज दिया गया है. कुछ ट्रक अभी भी खड़े है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि राज्य से एक भी आलू लदे ट्रक बाहर नहीं भेजे जाए. पुलिस इसकी निगरानी करे. इसके बाद से बंगाल-झारखंड की सीमा पर पुलिस जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक आदेश या बयान सामने नहीं आया है.
पुलिस वाहनों को वापस भेज भी रही है
ट्रक चालकों का कहना है कि पुलिस ने ट्रक को रोक दिया है. कह रही है कि अब आलू राज्य से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है. जिस गोदाम से आप लोग आलू लेकर आए हैं, वहीं जाकर अनलोड करिये. बंगाल सरकार के इस निर्णय से आलू कारोबारी परेशानी में है. आलू सड़ने का डर भी उन्हें सता रहा है. आलू की कीमत कम नहीं हो रही है. झारखंड बंगाल से सटा हुआ प्रदेश है और बंगाल के आलू की खपत झारखंड में अधिक है. आलू की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की वजह से बंगाल सरकार ने अघोषित रूप से बाहर भेजे जाने पर पाबंदी लगा दी है. अब देखना है कि झारखंड सरकार इस मामले पर कैसे और कब रिएक्ट करती है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+