जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हेमंत सोरेन 2.0 सरकार का गठन हो चुका है. 27 नवंबर के दिन रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली. आपको बताये कि इस बार जेएमएम ने कुल 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 34 सीटों पर जेएमएम को जीत मिली थी.
जमशेदपुर में जेएमएम के प्रचंड जीत का अब तक चल रहा है जश्न
वही इंडी गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ. जिसका परिणाम हुआ कि फिर से झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाई झारखंड में प्रचंड जीत को लेकर जेएमएम के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसको लोग अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं वही लौहनगरी जमशेदपुर में जीत का जश्न अब तक खत्म नहीं हुआ है यहां एक अनोखे तरीके से जीत का जश्न मनाया जा रहा है.जहा सोनारी के झामुमो कार्यालय में लगभग 12 कुंटल लड्डू बनाए जा चुके हैं और इस लड्डू का वितरण पूरे कोल्हन विधानसभा में झारखंड युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है.
लौहनागरी नगरी में 12 क्विंटल लड्डू बनकर तैयार, पढें क्या है खास
बताया यह भी जा रहा है कि, एक विधानसभा में दस हजार लड्डू के हिसाब से 5 लाख से अधिक लड्डू बनाए गए हैं.ये तस्वीर जमशेदपुर सोनारी के झामुमो कार्यलय में लड्डुओं की पैकिंग की जा रहे हैं. उस पैकिंग के ऊपर लिखा गया है कि, "फिर से एक बार हेमंत सरकार आप सभी का आभार एवं जोहार"
रिपोर्ट-आयुष अस्थाना
4+