साहिबगंज (SAHIBGANJ) : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले साहिबगंज जिले में इन-दिनों लगातार झारखंड सरकार के संरक्षित जनजातीय समुदाय के लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. आपको बता दें कि बोरियो थाना क्षेत्र में घटी रेबिका पहाड़िन की दर्दनाक घटना को अभी साहिबगंजवासियों ने भुला भी नहीं है कि बरहेट थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर बकरी चरा रही जनजातीय समुदाय की बेटी को कुछ युवकों के द्वारा प्रेम-प्रसंग का हवाला देकर पहले जबरन अपरण किया. इस के बाद झाड़-जंगल से गुजरने वाले रास्ते पर जोर जबरजस्ती दुष्कर्म किया. इसका सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला ने तीनपहाड़ थाने में लिखित आवेदन देकर जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.
जानिए पीड़िता ने आवेदन में क्या लिखा
पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि विगत दिनों 20 नवंबर को शाम चार बजे अपने गांव के कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे बैठ कर खेत में अकेली बकरी चरा रही थी, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए और जबरन गाड़ी में बैठाकर भागने लगे और एक सुनसान जगह पर लेजाकर जबरन बलात्कार किया. इसके बाद उठाकर जंगल के रास्ते तीनपहाड़ तरफ लाने लगा. तभी हम डंगाटोक गांव के समीप पेशाब के बहाने भागकर अपने दीदी कर घर में घुस गई,लेकिन मेरा दीदी और जीजाजी भी घर में नहीं थी, तो इसका भी फायदा उठाकर फिर वहां मेरे साथ एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया. चिल्लाने लगे तो गांव वाले इकट्ठा हो गए और लड़का को पकड़ लिया.
महिला ने आगे बताया कि ग्रामीणों ने लड़का को पकड़कर ग्राम प्रधान को हवाले कर दिया है. पीड़ित महिला ने तीनपहाड़ थाना में लिखित आवेदन देकर जिले के पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है. इधर मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो0 शाहरुख ने बताया कि मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+