अगले दो दिन राज्य के किन-किन क्षेत्रों में जमकर होगी बरसात, पढ़िए पूरी खबर


रांची(RANCHI): राज्य भर में पिछले 24 घंटे में हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक बारिश लोहरदगा जिले में रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक उच्त्तम तापमान देवघर जिले में 35 .2 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे काम न्यूनतम तापमान रांची में 22. 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. सिनोप्टिक फीचर की बात करें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित होने के कारण साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट में टिल्ट होने के कारण झारखण्ड के मौसम पूर्वानुमान में 23 और 24 अगस्त को राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 25 अगस्त को बारिश में गिरावट दर्ज की जाएगी. 26 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भवना जताई गयी है. 27 अगस्त से लगभग बरसात में फिर से तेजी से बढ़ोतरी लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
चेतावनी
23 और 24 अगस्त को बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गयी है. इन दो दिनों में राज्य के संथाल और कोल्हान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है .24 अगस्त को दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों जो पलामू से सटे क्षेत्रों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. राज्य में वास्तविक वर्षानुपात 535.4 MM हुआ है. इस अवधि का सामान्य अनुपात 738.3 MM है. मानसून अभी तक -27 प्रतिशत पर चल रहा है. आनेवाले समय में बारिश की संभावना जताई गयी है.
4+