देश में 'हर घर तिरंगा ' अभियान का कहां से शुभारंभ हुआ, जानिए क्या कहा है पीएम मोदी ने


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस कड़ी में 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू हो गया है. आज़ादी का 75 साल होने जा रहा है .हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को शुभकामना दी. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.देश के अलग-अलग शहरों और गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपने घरों से तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की अपील की.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में केवल तीन रंग नहीं होते हैं. यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है. देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हर जगह भारतीयों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने की परिकल्पना है. इसका मक़सद राष्ट्रीय ध्वज के साथ संबंध को औपचारिक या संस्थागत रखने के बजाय अधिक व्यक्तिगत बनाना है. इसके पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देना है. देश में इस अभियान का असर देखा जा रहा है.लोग अपने घरों में तिरंगा लगाए हैं.
4+