दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल ने कहा -प्रगति कर रहा है IIT, छात्र -छात्राओं ने क्या कहा , आप भी जानिये


धनबाद (DHANBAD): आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में शनिवार को पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि हमें यह पूरा भरोसा है कि यहां से निकले छात्र जॉब क्रिएटर बनेंगे. राज्य और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे, समाज के प्रति सकारात्मक रुख दिखाएंगे, जिन छात्रों ने आज उपाधि प्राप्त की है, उनके लिए आज ऐतिहासिक पल है. मैं उन सबों को बधाई देना चाहता हूं, शिक्षकों को भी बधाई देता हूं, बच्चों के माता-पिता को भी बधाई मिलनी चाहिए. उनके बिना यह सब संभव नहीं हो पाया है.
संस्थान के बारे में उन्होंने कहा कि पृथ्वी विज्ञान, खनन ऊर्जा के क्षेत्र में आईआईटी बहुत प्रगति कर रहा है. आईआईटी बनने के बाद अप्रत्याशित प्रगति हुई है. इस संस्थान के छात्र विश्व में कहीं भी जाकर नाम ऊंचा कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि जामताड़ा के जनजातीय समुदाय के लोगों को कृषि से जोड़कर उन्हें उन्नत करने की प्रक्रिया शुरू की गई है और उसमें लगातार सफलता मिल रही है. उन्होंने आह्वान किया कि आपका यह ज्ञान सिर्फ उपाधि तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि आप देश समाज और राज्य के चरित्रवान नागरिक बनें और पूरे समाज को, पूरे देश को एक नई दिशा दे. उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राएं भी आज काफी खुश थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि ऑफलाइन से उपाधि नहीं मिलेगी लेकिन थैंक्स टू संस्थान, कि कार्यक्रम आयोजित किया और राज्यपाल के हाथों उन्हें उपाधि मिली है. कॉलेज की छात्रा रही संप्रदा महापात्रा ने कहा कि कॉलेज से उन्हें बहुत अच्छा पुरस्कार मिला है और इसके लिए वह कॉलेज प्रबंधन, राज्यपाल महोदय के आभारी है. मोहम्मद आमिर खान ने कहा कि आज उपाधि लेकर काफी अच्छा लग रहा है, कोबिड के बाद ऑफलाइन दीक्षांत समारोह में सम्मान पाना गौरव की बात है.
छात्र आदर्श सिंह ने कहा कि आज वह काफी खुश हैं और उनकी पढ़ाई की आज हैप्पी एंडिंग हुई है. कॉलेज से एक अच्छी सीख लेकर वह जा रहे हैं. छात्र ऋषभ सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. वह पढ़ाई के बाद में नौकरी कर रहे हैं और वहां से उपाधि लेने के लिए आज आए हैं. छात्रा निकेता सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत खुशनुमा है , राज्यपाल महोदय के हाथ मेडल प्राप्त करना ऐतिहासिक क्षण है.
आपको बता दें कि 2 साल से दीक्षांत समारोह कोबिड के कारण नहीं हुआ था ,इसलिए 2 दिन का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. शनिवार को 1978 छात्र -छात्राओं को डिग्री दी गई ,रविवार को 1669 छात्र -छात्राओं को डिग्री दी जाएगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+