कोल्हान में गीता और मधु कोड़ा के नेतृत्व में निकली गौरव यात्रा, गांव-गांव में आजादी का दिया संदेश


चाईबासा ( CHAIBASA): पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में आज कोल्हान में गौरव यात्रा निकाली गई. जिसमें विधायक सोनाराम सिंकु, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी बंधु तिर्की , संयोजक कुमार राजा समेत सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. जगरनाथपुर से झींकपानी तक पद यात्रा की गई. गांव-गांव में आजादी का संदेश दिया गया. बता दें कि 9 अगस्त से 14 अगस्त तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की ओर से 75 किलोमीटर की यात्रा पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली जा रही है.
शहीदों पर गर्व
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमारे कोल्हान ने कभी किसी भी विदेशी आक्रमण कारियों की अधीनता स्वीकार नहीं की. वीर बिरसा मुण्डा की धरती कोल्हान पोटो हो, नारा हो जैसे सैकड़ों योद्धाओं की जननी रही है, जिन्होंने जीते-जी कभी भी अंग्रेजों की अधीनता नहीं स्वीकारी, हमें अपने शहीदों पर गर्व है. प्रभारी बन्धु तिर्की ने कहा कि आजादी काफी बलिदान से प्राप्त हुई है, खासकर तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आजादी के लिए आगे बढृ कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर हमें गर्व है.
सरकारी प्रतिष्ठानों पर कब्जे की साजिश
सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि देश आज आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ मना रहा है. गौरवमयी इतिहास है हमारा. आज बेरोजगारी, मंहगाई जैसी गंभीर समस्या से आजादी की जरूरत है, देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं और सरकारी प्रतिष्ठानों पर कब्जा करने की साजिश चल रही है, इसके विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. अपने अधिकारों के लिए जल] जंगल और जमीन के लिए लड़ने की आवश्यकता है, तब जाकर सही मायने में आजादी और गांधी का स्वराज भारत में आएगा और आम जनता के बीच गौरव का संचार होगा.
कल होगा समापन
जगन्नाथपुर से निकली पदयात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए सेरेगसिया शहीद स्थल पहुंची. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सानझीकपानी मुंडा प्रकाश नायक, सेरेगसिया मुखिया लखन लागुरी, डावडुगुआ मुण्डा जगरनाथ हेस्सा, पुजारी- मोरा लागुरी, सेरेगसिया पुजारी-मंगल सिंह लागुरी, डाकुआ-दुरुआ हेस्सा, पंचायत समिति सेरेगसिया- बालिमा लागुरी, दिऊरी-बादुला लागुरी को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने सम्मानित किया. कल चाईबासा के लिए पदयात्रा की जाएगी, और संध्या शहीद पार्क चौक पर भारत गौरव यात्रा का समापन किया जायेगा.
ये रहे शामिल
मुख्य रूप से आज के कार्यक्रम में रंजन बोयपाई, नितिमा बारी, चन्द्रशेखर दास, इस्माइल सिंह दास, ललीत कुमार दोराईबुरु, जय प्रकाश लागुरी, धीरज गागराई, सुशील हेस्सा, जितेन्द्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, सौरभ आमोद साह, चंचल यादव, अफताब आलम, लक्ष्मण हासदा, सिकुर गोप, हरीश बोदरा, सुरज मुखी, नदीम आलम, उमेश गागराई, अर्जुन दोराई बुरु, मुकेश दास, बागुन दोराईबुरु , बंसी गोप, जया सिंकु, नूतन बिरुवा, मोनू घटवारी सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने इस गौरव यात्रा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई.
रिपोर्ट - संतोष वर्मा, चाईबासा
4+