चौतरफा हमले के बाद बौखयाए नक्सली, किसी बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम
.jpg)
रांची(RANCHI): चौतरफा हमले के बाद नक्सली बौखलाहट में हैं. नक्सल ऑपरेशन को देखते हुए झारखंड में नक्सली आक्रोशित है और सारंडा इलाके में इनका गुस्सा दिख रहा है. शनिवार को मुठभेड़ के दौरान आईडी ब्लास्ट कर एक जवान को शहीद कर दिया. तो दूसरी ओर नक्सली दस्ते के शीर्ष प्रशांत बॉस को जेल से छुड़ाने को लेकर चुनौती पत्र लिखकर दी गई. साथ ही जेल ब्रेक करने की धमकी दे दी. तमाम घटनाओं के बाद से पुलिस अलर्ट पर है. नक्सल इलाकों में अभियान को तेज कर दिया गया है.
बता दे कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में में नक्सलियों के खात्मे को लेकर विशेष अभियान चल रहा है. जिसमें हर दिन माओवादी मारे जा हैं. तो कई आसपास के राज्यों में शरण लिए हुए है. इस अभियान को देखते हुए माओवादियों में बौखलाहट है. चाईबासा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है.जिसे देखते हुए नक्सली जंगल में IED का जाल बिछा दिया है. सुरक्षा बल के जवानों को देखते ही ब्लास्ट कर रहे है. कई बार मुठभेड़ हो रही है. जंगल का फायदा उठा कर हर बार भागने में सफल हो रहे है. इसी अभियान के दौरान नक्सलियों की बौखलाहट दिखी जब जराईकेला के जंगल में IED ब्लास्ट कर एक जवान को शहीद कर दिया.
इसके बाद NIA के जज को धमकी भरा पत्र आया. जिसमें उन्हें धमकी दी गई और जेल ब्रेक करने की चेतावनी दी गई है. एक माह के अंदर जेल में बंद प्रशांत बॉस और शीला मरांडी को छुड़ा ले जाने की चेतावनी दी है. इसके बाद पुलिस अलर्ट पर है और जिस जेल में प्रशांत बॉस बंद है वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है बंदी से मिलने वाले लोगों की गहन जांच हो रही है.
4+