जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में पीछले 24 घंटे की तेज धूप ने लौहनगरी का पारा हाई कर दिया, वहीं मौसम विभाग की ओर से भी अब राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है, यदि लगातार इसी तरह धूप हुई तो लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेहा. वहीं अब जमशेदपुर में गर्मी की शुरूअत लगभग हो गई है. उधर गर्मी को देखते हुए टाटा स्टील और निक्को पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वाटर पार्क का स्वागत शहर वासियों को दिया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया.
इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया
इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया, इस मौके पर मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डे और निको पार्क के जीएम भी मौजूद रहे, पार्क के उद्घाटन होते ही छोटे बच्चे हो या बड़े बुजुर्ग सभी पानी में अटकेलिया करते नजर आएं.वैसे इस शहर का इकलौता वाटर पार्क है ।जहां स्वच्छ जल में लोग इस गर्मी से राहत पाएंगे, वैसे मई महीने में गर्मी की छुट्टी होने वाली हैयगर्मी के छुट्टी से पहले वाटर पार्क का उद्घाटन बच्चों के मौज मस्ती करने के लिए स्थल तैयार हो गया है.
वाटर पार्क का वेव पूल लोगों के बीच आकर्षन का केंद्र बना हुआ है
वहीं गर्मी को देखते हुए अभी से शहर वासी इसका आनंद उठा रहे है.वाटर पार्क का वेव पूल लोगों के बीच आकर्षन का केंद्र बना हुआ है,जिस प्रकार समुद्र में लहरे उठती है, उसी प्रकार वेव पूल में लहरों को देख लोग अपने आप को रोक नही पा रहे है और वेव पूल में जम कर आनंद उठा रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+