रांची(RANCHI ): झारखंड में अभी राजनीतिक तापमान गरमाया हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व पर आरोप लगाकर चंपाई सोरेन ने उससे दूरी बना ली है. इसको लेकर रांची से लेकर दिल्ली तक अलग-अलग चर्चा हो रही है. कयास लगाया जा रहा है कि चंपाई भाजपा में शामिल हो सकते हैं.पर अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. इधर झारखंड में भाजपा ने प्रदेश को कमेटी की बैठक बुलाई है.
कोर कमेटी की बैठक में क्या कुछ हो सकता है
भाजपा कोर कमेटी में पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होते हैं.अध्यक्ष के अलावा अर्जुन मुंडा, नीलकंठ सिंह मुंडा, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, रविंद्र राय,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, समीर उरांव शामिल हैं. कोर कमेटी की बैठक में ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होती है.वर्तमान समय में चंपाई सोरेन के मुद्दे को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम के विषय में भी चर्चा होगी. युवा आक्रोश रैली के बारे में भी चर्चा होगी.
भाजपा प्रदेश को कमेटी की बैठक कब होगी
कोर कमेटी में पार्टी के प्रमुख नेता होते हैं. वैसे तो इसकी बैठक नियमित रूप से होती रहती है. इस बार यह बैठक मंगलवार शाम 6 बजे यानी 20 अगस्त को होगी.
4+