धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा मंगलवार को जल सत्याग्रह कर रहे है. धनबाद के धैया मंडल बस्ती के पास जल जमाव स्थल पर धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं अन्य लोग जल सत्याग्रह पर बैठे है. दरअसल, मंडल बस्ती जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भर गया है. पानी में गिरकर चलने वाले लोग घायल हो रहे है. नाले का पानी भी यहां जमा है. इसके पहले रानी बांध तालाब के पास भी जल जमाव पिछले साल हुआ था. काफी प्रयास के बाद सड़क को ऊंचा कर दिया गया है. नतीजा है कि बस्ती जाने वाली सड़क का पानी वही जमा रह जाता है. बस्ती जाने वालों को तीन-चार किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. विधायक का कहना है कि इसके लिए उन्होंने तमाम अधिकारियों से मिलकर समाधान की पहल की. लेकिन लोगों को जल जमाव से छुटकारा नहीं मिला. आज वह जल सत्याग्रह पर बैठे है. अब देखना है कि प्रशासन का ध्यान इस ओर जाता है अथवा समस्या बनी रहती है. सोमवार को नगर निगम की छुट्टी के दिन नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अभियंता से आग्रह कर नगर निगम कार्यालय में धैया स्थित रानी बांध तालाब के सामने से बस्ती की ओर जाने वाले रोड पर जल जमाव की बदतर स्थिति पर चर्चा विधायक ने की थी. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. पिछले 11 अगस्त को विधायक ने घोषणा की थी की जल जमाव को खत्म नहीं किया जायेगा तो वे जल सत्याग्रह करेंगे और आज वह जल सत्याग्रह कर रहे हैं.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+