टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रक्षाबंधन से एक दिन पहले एक परिवार में मातम छा गया. एक तरफ़ जहां लोग राखी की तैयारी में लगे हुए थे. वहीं दूसरी ओर इस परिवार में चीख पुकार मची हुई थी. आपको बता दें कि यह मामला गालूडीह थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक पाटमहुलिया गांव का एक 17 वर्षीय किशोर अपनी बहन से रक्षा डोर बँधवाने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार सुबह किशोर अमित सिंह अपने घर में पलंग पर सोकर रसगुल्ला खा रहा था लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि यह रसगुल्ला उसके जीवन का आख़िरी मिठाई होगा. दरअसल खाने के दौरान रसगुल्ला अमित के गले में फँस गया. रसगुल्ला फँसने के बाद वह परेशान हो गया लेकिन उस वक्त अमित के घर पर उसके चाचा के अलावा कोई नहीं था. इसकी जानकारी मिलने पर चाचा मौक़े पर पहुँचे और मुँह में हाथ डालकर रसगुल्ला निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से अमित को निरामय नर्सिंग होम लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरा परिवार स्तब्ध है. क्योंकि अमित घर का इकलौता चिराग़ था.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर गालूडीह थाना के SI पंकज महतो पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुँचे. मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल भेज दिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चाचा रोहिणी सिंह ने बताया कि मैं तीन महीने बाद घर लौटा हूँ. आज सुबह अमित मुझे गालूडीह स्टेशन से बाइक पर मिठाई लेकर घर पहुंचा. घर पहुँचने के बाद अमित सो कर मोबाइल में गेम खेलते खेलते रसगुल्ला खा रहा था. तभी रसगुल्ला उसके गले में अटक गया. घटना से मृतक का परिवार समेत गाँव में रक्षाबंधन का त्योहार ग़म में तब्दील हो गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
4+