चार माह की बच्ची चोरी मामले में क्या जानना चाहती है झरिया पुलिस, जानिए


धनबाद(DHANBAD): झरिया पुलिस सिंह नगर के एक दंपति को उठाकर थाना लाई है. पुलिस जानना चाहती है कि विजय कुमार कि 4 माह की बच्ची की, जो चोरी हुई है ,उसकी सच्चाई क्या है. सिंह नगर के ही विजय कुमार ने अपनी 4 माह की पुत्री की घर से चोरी करने का आरोप सिंह नगर के उक्त दंपति पर लगाया है.
विजय कुमार ने क्या लगाया है आरोप
विजय कुमार का आरोप है कि 2 दिन पहले महिला घर आई थी और कहा कि बच्चे को हमें दे दो ,हम उसे घर में लाड- प्यार से पालेंगे. तुम बच्चे का देखभाल भी नहीं कर पा रहे हो, जब मैंने बच्चा देने से इनकार किया तो वे लोग चले गए. शुक्रवार की देर रात से बच्ची गायब है. इसी शिकायत के बाद झरिया पुलिस ने दंपति को उठाकर थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है.
4+