जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शिद्धगोड़ा के सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित राम मंदिर में आज दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां के राम मंदिर में 11 हजार दीप जला कर अयोध्या के तर्ज पर दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल हुए. सूर्य मंदिर कमेटी के साथ भारी संख्या शहरवासियों ने भी आ कर राम मंदिर के दीपोत्सव में शामिल होकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया. साथ ही धातु रूप से आतिशबाजी कर इस दीपोत्सव को मनाया गया.
हर वर्ष मनाया जाता है राम मंदिर में दीपोत्सव
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष राम मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाता है. बीते कुछ साल कोरोना काल के कारण यह उत्सव नहीं मनाया जा रहा था. इस बार भारी संख्या में लोग यहां जुटें और दीपोत्सव मनाया और ग्यारह हजार दीप जलाकर भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+