गोमो में चोरों का कमाल देखिये, मालगाड़ी से उतार लिए 200 बोरा गेहूं, जानिए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोमो में चोर आरपीएफ को खुल्लम खुल्ला चुनौती दे रहे हैं. बिजली लोको शेड से स्क्रैप चोरी की चर्चा अभी रुकी भी नहीं थी कि शुक्रवार की रात एक मालगाड़ी से लगभग 200 बोरा गेहूं चोरों ने उतार लिए है. हालांकि घटना के बाद गोमो आरपीएफ ने 70 बोरा गेहूं बरामद कर लिया है. बरमाद गेहूं मालगाड़ी से चोरी किया हुआ बताया गया है. बाकी बोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला है.
कई को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
यह भी सूचना मिल रही है कि आरपीएफ ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उन लोगों से पूछताछ कर रहा है. इस मामले में आरपीएफ के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे है. शनिवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी गोमो पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
सीआईबी और विजिलेंस की टीम भी पहुंची
वहीं, दूसरी ओर गोमो लोको शेड से स्क्रैप चोरी के मामले में सीआईबी और विजिलेंस की टीम गोमो पहुंची और घटना की जांच कर रही है. इन घटनाओं में लोकल अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि अगर सही ढंग से जांच हुई तो कई लोग नप सकते हैं.
4+