सांसद पीएन सिंह ने धनबाद में मुख़्यमंत्री को क्या सलाह दी ,आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD) - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से धनबाद में शुरू हो गया. राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के कारण पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश धनबाद नहीं पहुंचे, लेकिन अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम में पहुंचे. झारखंड में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष है पूर्व मंत्री अमर बाउरी. उन्हीं के नेतृत्व में यह सब कार्यक्रम हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी टी रवि मौजूद थे.
हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए
कार्यक्रम में पहुंचे सांसद पीएन सिंह ने झारखंड की राजनीति उठापटक के संबंध में कहा कि परिवारवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. जनता भी भ्रमित है और इससे झारखंड का विकास बाधित हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा में अन्य पार्टियों के लोग या जो पहली बार किसी राजनीतिक दल में आए हैं, उन्हें भाजपा का संस्कार देने के लिए ऐसे शिविर लगते रहे है. वैसे तो भाजपा में प्रशिक्षण शिविर की परिपाटी रही है लेकिन कार्यकर्ताओं को अपडेट रखने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार होते रहते हैं और इसी क्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर धनबाद में हो रहा है.
सीखने की कोई उम्र नहीं होती
वही अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमेशा राष्ट्रीय ,प्रदेश और जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर होते रहते है. इसी के क्रम में धनबाद में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने के लिए पार्टी स्तर पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते है.सांसद पीएन सिंह ने मुख़्यमंत्री को क्या सलाह दे डाली .
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+